हरियाणा के स्कूलों में चौथी कक्षा से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब केवल 2 दफा ही परीक्षाएं देनी होंगी। हालांकि पहले विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र के दौरान सेट परीक्षा (छात्र मूल्यांकन परीक्षा) देनी होती थी। जो अब विद्यार्थियों को नहीं देनी होगी। विद्यार्थियों को साल में 3 बाद सेट देना होता था। लेकिन अब पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान अर्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षाएं ही देनी होंगी। बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा विद्यार्थियों की सेट परीक्षा ली जाती है। जो 20 अंक की होती है। इसमें प्रत्येक विषय की अलग-अलग 20-20 नंबर के पेपर होते हैं। अबकी बार 28 जुलाई से सेट परीक्षा होनी थी। इधर, सेट परीक्षा विद्यार्थियों के पढ़ाई के मूल्यांकन के लिए आयोजित की जाती है। लेकिन इस परीक्षा में समय भी काफी लगता है और विद्यार्थियों तथा अध्यापकों पर बोझ भी बढ़ता है। इसलिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की सेट परीक्षा नहीं करवाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि अर्धवार्षिक परीक्षाएं 40 नंबर की होती है, जो लगभग सितंबर माह में आयोजित करवाई जाती है। जबकि वार्षिक परीक्षाएं 80 अंक की होती हैं, जो लगभग मार्च माह में आयोजित कराई जाती है। वहीं 20 अंक अध्यापकों द्वारा दिए जाते हैं। प्रदेश के सभी DEEO जारी किया पत्र
विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेशभर के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) को पत्र जारी किया है। जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि विभाग द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा चौथी से आठवीं की केवल अर्धवार्षिक तथा वार्षिक परीक्षा ही ली जानी है। इसके अनुसार आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करें। बच्चों व अध्यापकों के लिए अच्छा कदम
हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामबीर ककराना ने कहा कि यह बच्चों के लिए अच्छा कदम है। इससे बच्चों व अध्यापकों का समय बचेगा और विद्यार्थियों पर पड़ने वाला अनावश्यक बोझ भी कम होगा। क्योंकि साल में सेट की तीन दफा परीक्षाएं होती थी। जिससे काफी समय सेट परीक्षाएं करवाने में ही चला जाता था। अब वह समय बच्चों को पढ़ने के लिए मिलेगा और अध्यापकों को पढ़ाने के लिए। यह फैसला सही लिया गया है।
हरियाणा में अब चौथी-आठवीं तक केवल 2 परीक्षाएं:नहीं होंगे सेट एग्जाम, साल में 3 बार होती थी, अर्धवार्षिक व वार्षिक पेपर होंगे
2