फतेहाबाद में एक रेहड़ी चालक को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन काफी महंगा पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने रेहड़ी चालक का 22 हजार रुपए का चालान काट दिया। चालक ने बाइक पर ही जुगाड़ से रेहड़ी बनाई हुई थी, जिस पर अनधिकृत तरीके से सामान लोड किया हुआ था। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन की ओर से जुगाड़ वाहनों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसका कारण बताया गया है कि जुगाड़ वाहनों के कारण हादसे होते हैं। जिले में कई बार इन जुगाड़ वाहनों से हादसे भी हो चुके हैं। परशुराम चौक पर रुकवाया गया चालक जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस की टीम परशुराम चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर जुगाड़ से रिक्शा बनाए हुए चालक आया। पुलिसकर्मियों ने उसे रुकवा लिया। इसके बाद देखा गया कि बाइक पर बनाई इस रेहड़ी पर लोहे के लंबे-लंबे गाटर डाले हुए थे। इससे हादसा होने की आशंका बनी हुई थी। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने 22 हजार रुपए का चालान काट कर
फतेहाबाद में रेहड़ी चालक का काटा 22 हजार का चालान:बाइक पर जुगाड़ से बनाई रेहड़ी; डाल रखे थे लोहे के गाटर
2