हरियाणा के नारनौल में अटेली में नेशनल हाईवे नंबर 11 पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक बस के इंतजार में खड़ा हुआ था कि अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। अटेली थाना के गांव चंदपुरा निवासी सुबे सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसका भाई अमर सिंह बीते कल रेवाड़ी जा रहा था। वह बस के इंतजार में चंदपुरा के बस स्टाप पर खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान अज्ञात नामालूम वाहन के ड्राइवर ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर अपने वाहन को लेकर वहां से फरार हो गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एनएचआई की एम्बुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल आसपास के लोगों ने उसको नेशनल हाईवे की एम्बुलेंस से अटेली के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अमर सिंह को रेफर कर दिया गया। उसके परिजन अमर सिंह को इलाज के लिए गुरुग्राम निजी अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
नारनौल में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत:नेशनल हाईवे पर खड़ा होकर कर रहा था बस का इंतजार, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
10