सिरसा में डबवाली के पास बॉर्डर से सटे पंजाब के गांव सिंघेवाला की पटाखा फैक्ट्री में रात को हुए ब्लास्ट की धमक क्षेत्र में भी सुनाई दी। ब्लास्ट की आवाज से लोगों की नींद टूटी। विस्फोट की सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा के स्वयंसेवक तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना हुए। स्वयंसेवकों का कहना है कि 32 मजदूरों को मलबे से निकाला गया है। डबवाली से सामाजिक संस्थाओं की ओर से 3 से 4 एम्बुलेंस घायलों की सुविधा के लिए भेजी गई हैं। घायलों को अस्पतालों में भेजा गया है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के 85 मेंबर जितेंद्रवीर इन्सा ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे उन्हें पंजाब की टीम से फोन पर सूचना मिली कि सिंघेवाला स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सेवादार सहायता के लिए रवाना हो गए। बिना किसी देर के बचाव कार्य में जुट गए। सेवादारों ने अपनी जान की परवाह किए बिना मलबे में दबे करीब 32 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल मजदूरों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फैक्ट्री के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया है और सावधानी के तौर पर आम लोगों को मलबे के पास जाने से मना किया जा रहा है। प्रशासन और शाह सतनाम जी ग्रीन्स वेलफेयर कमेटी के सेवादारों द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। समाचार लिखे जाने तक बड़ी संख्या में सेवादार लगातार घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट- डबवाली से मदद के लिए उमड़े लोग:घायलों के लिए चार एम्बुलेंस भेजी; 32 मजदूरों को मलबे से निकाला
7