रेवाड़ी जिले में रोहडाई थाना पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान जिला झज्जर के गांव पाटोदा के तरुण के रूप में हुई है। पुलिस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। गाड़ी में बैठकर कर रहा था इंतजार पुलिस के अनुसार बीती 15 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि अजय निवासी गांव पाटोदा जिला झज्जर जिसके पास अवैध हथियार है, जो अभी खेड़ा आलमपुर से पाल्हावास रोड के साइड में किसी के इन्तजार में बिना नम्बर की काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत एक रेड पार्टी तैयार कर बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम अजय निवासी गांव पाटोदा जिला झज्जर बतलाया। पुलिस द्वारा आरोपी की गाड़ी की तलाशी लेने पर 01 अवैध देसी पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रोहड़ाई में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके आरोपी अजय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में पहले पकड़े आरोपी ने बताया पता पुलिस की पूछताछ में आरोपी अजय ने बताया कि उसे यह अवैध हथियार गांव पाटोदा के तरुण ने उपलब्ध करवाया था। जो मामले में पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त आरोपी तरुण को भी गिरफ्तार कर लिया है।
रेवाड़ी में अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार:बिना लाइसेंस की देता था देसी पिस्टल, एक साथी पहले से जेल में
4