हरियाणा के भिवानी जिले में सतनाली रेलवे स्टेशन पर एक रेल हादसा हुआ। रेवाड़ी से सीकर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को दी सूचना जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सतनाली के वार्ड नंबर 7 के ईश्वर सिंह (45) पुत्र प्यारेलाल के रूप में हुई। स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना लोहारू जीआरपी को दी। सूचना मिलते ही लोहारू जीआरपी चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर राजकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव उन्होंने मामले की जांच की और मृतक के परिजनों को सूचित किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लोहारू के उप नागरिक अस्पताल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में 194/US BNSS के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
भिवानी में ट्रेन की टक्कर से व्यक्ति की मौत:रेवाड़ी-सीकर रेल ट्रैक पर हादसा, जीआरपी ने परिजनों को दी सूचना
5