प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज तड़के गुरुवार (17 जुलाई, 2025) को जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के धर्मांतरण नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को लेकर की गई है.
ED सूत्रों के मुताबिक, 7 टीमों ने बलरामपुर जिले के अलावा मुंबई के बांद्रा ईस्ट और माहिम वेस्ट इलाके में स्थित दो फ्लैट्स पर छापेमारी की. इन ठिकानों पर शहजाद शेख उर्फ इलियास रईसी नामक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसे इस नेटवर्क का अहम सदस्य माना जा रहा है.
‘शहज़ाद शेख के खाते में 2 करोड़ ट्रांसफर’प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जलालुद्दीन के करीबी नवीन ने शहज़ाद शेख के खाते में करीब दो करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. ईडी को संदेह है कि यह धनराशि मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित हो सकती है और इसका उपयोग अचल संपत्ति की खरीद के लिए किया गया था.
‘मुंबई में कई ठिकानों पर छापेमारी’मुंबई में छापेमारी बांद्रा ईस्ट स्थित ‘कनकिया पेरिस’ की 20वीं मंजिल और माहिम वेस्ट के ‘रिज़वी हाईट्स’ की पांचवीं मंजिल पर की गई. जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि जिन संपत्तियों के लिए यह धनराशि भेजी गई थी, उन सौदों को बाद में रद्द या स्थगित कर दिया गया. ईडी को आशंका है कि काले धन को वैध बनाने के लिए रियल एस्टेट का इस्तेमाल किया गया हो सकता है.
ईडी अब इस पूरे वित्तीय लेनदेन और नेटवर्क की परतें खंगालने में जुटी है. एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धन कहां से आया, इसका वास्तविक उपयोग क्या था, और किन-किन लोगों या संस्थाओं से इसका संबंध है.
बारीकी से जांच कर रही है ईडीफिलहाल ईडी बैंकिंग ट्रांजेक्शन, प्रॉपर्टी दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रही है. इस मामले में कुछ और लोगों से पूछताछ की संभावना जताई जा रही है. एजेंसी की नजर उन रियल एस्टेट डील्स पर भी है, जो शक के घेरे में आ गई हैं. जांच अधिकारियों का मानना है कि यह एक बड़ा फाइनेंशियल नेटवर्क हो सकता है, जो धर्मांतरण की आड़ में धनशोधन जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त है. आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:
मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ED की 15 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी, बैंक खोलकर लोगों से की गई करोड़ों की ठगी
सामने आएंगे छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट्स! ED ने यूपी और मुंबई के कई ठिकानों पर डाली रेड
2