‘मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत 11वें से चौथे नंबर पर…’, जयपुर में बोले गृह मंत्री अमित शाह, गिनवाई सरकार की उपलब्धियां

by Carbonmedia
()

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जयपुर में सहकारिता एवं रोजगार सम्मेलन में हिस्सा लिया. अमित शाह ने कहा, ‘मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत 11 वें नंबर से आगे बढ़कर चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है. मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत सुरक्षित हुआ है. कांग्रेस के समय आए दिन हमले होते थे कोई जवाब नहीं दिया जाता था, लेकिन अब मोदी जी की सरकार में हम आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं.’
अमित शाह ने कहा कि अभी पहलगाम में हमला हुआ हमने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तानी आतंकवादियों के परखच्चे उड़ा दिए. इससे हमने दुनिया को संदेश दिया है कि हम अपने नागरिकों पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे. वीरता देशभक्ति और धर्म सरंक्षण की इस भूमि को नमन. राजस्थान की भूमि शौर्य और साहस की भूमि है. यह भूमि महाराणा प्रताप सहित अनेक वीरों की भूमि है.’ 
आज हमारा भारत तेजी से आगे बढ़ रहा-अमित शाह 
अमित शाह ने सम्मेलन में कहा कि आज भी जब देश की सुरक्षा की बात आती है तो उसमें भी सबसे ज्यादा हमारे राजस्थान के युवा ही जाते हैं. मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारा भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. राजस्थान को पूरा देश ऊंटों के लिए जाना जाता है हमारी सरकार ने ऊंटों की रख रखाव के लिए काम किया है. पूरा राजस्थान पेपर लीक से त्रस्त था लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद हमने पेपर लीक माफियाओं पर नकेल कसी है.
कार्यक्रम में कौन-कौन था मौजूद?
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार (17 जुलाई 2025) को सहकारिता एवं रोजगार महोत्सव में भाग लेने के लिए जयपुर के निकट दादिया पहुंचे थे. इससे पहले शाह वह जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया. शाह ने दादिया गांव पहुंचकर सहकारी उत्पादों की एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया. शाह ने ऑनलाइन माध्यम से 24 खाद्यान्न भंडारण गोदामों का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में इस अवसर पर मंच पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अन्य नेता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: आरोपी के बुलाने पर क्यों बार-बार जाती थी होटल, पति के होते हुए दूसरे मर्द से…? रेप के आरोप लगा रही महिला पर भड़का सुप्रीम कोर्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment