2
19 जुलाई को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद या नेता होंगे शामिल इसको लेकर संशय बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से उनको न्योता जरूर दिया गया लेकिन वक्त कम होने के चलते फिलहाल ना तो उद्धव ठाकरे और ना ही संजय राउत इस बैठक में शामिल होंगे.
बैठक को कुछ दिन बाद किया जाता, उद्धव गुट ने कहा- सूत्र
हालांकि सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से ये जरूर कहा गया है कि अगर इस बैठक को कुछ दिनों बाद किया जाता है तो वह इसमें शामिल हो सकते हैं. या फिर अगर मुमकिन होगा तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी शामिल होने पर विचार किया जा सकता है. (खबर में विस्तार जारी है…)