राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन नाबालिगों ने एक युवक से मोबाइल छीनने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को यमुना नदी किनारे रेत में दफना दिया. लेकिन तीन महीने बाद बाहरी-उत्तरी दिल्ली की अलर्ट पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान तीनों आरोपियों को पकड़ कर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया.
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने यमुना किनारे से दफन किया हुआ कंकाल और उंसके मोबाइल फोन के अलावा एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. मृतक की पहचान बिहार निवासी लापता युवक सोनू कुमार के रूप में हुई है.
शक के घेरे में थे बाइक सवार तीन किशोरडीसीपी हरेश्वर ने बताया कि अलीपुर थाना के एसएचओ शैलेंद्र के नेतृत्व और एसीपी बादली की निगरानी वाली सतर्क टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान तीन किशोरों को संदिग्ध हालत में ब्लैक कलर की बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर घूमते पकड़ा. हालांकि, पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन कमायाब न हो सके. तीनो आरोपी 16 वर्ष के हैं और दिल्ली के झंगोला गांव के रहने वाले हैं. उनके कब्जे से बरामद बाइक अलीपुर इलाके से चुराई गयी थी.
मोबाइल लूट के दौरान युवक की हत्या कर शव दफनायापकड़े गए एक नाबालिग की तलाशी में एक मोबाइल फोन मिला, जिसके ओनरशिप को लेकर वह न तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर सका और ना ही वह संतोषजनक उत्तर दे पाया. इस पर पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया. आरोपियों ने बताया कि कुछ समय पहले यमुना नदी के किनारे एक अज्ञात युवक से मोबाइल छीनते समय उन्होंने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को वहीं रेत में दफना दिया था.
यमुना किनारे 3 फुट गहरे गड्ढे से मिला कंकालइस पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को साथ लेकर बताए गए स्थान, शैंक नंबर 16 और 17 के बीच यमुना किनारे पर पहुंची. मौके पर एसडीएम अलीपुर, एफएसएल रोहिणी और आउटर-नॉर्थ की मोबाइल क्राइम टीम को बुलाया गया. वहां खुदाई के दौरान लगभग 3 फीट गहरे गड्ढे से एक मानव कंकाल बरामद हुआ. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए और स्थल की फोटोग्राफी की. कंकाल को बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी में पहचान और पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया.
मोबाइल की IMEI से हुई मृतक की पहचानपुलिस ने जब बरामद मोबाइल की IMEI से पड़ताल की तो मृतक के परिवार का पता चला. उन्होंने मृतक की पहचान सोनू कुमार (18 वर्ष) के रूप में की, जो बिहार के औरंगाबाद जिला का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि सोनू तीन महीने से लापता था और उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा था. इस मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है
मोबाइल लूट नाबालिगों ने कर दी युवक की हत्या, यमुना किनारे दफनाया शव, अब ऐसे हुआ खुलासा
3