भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन? जानें पांचों दिन कैसा रहेगा मैनचेस्टर का मौसम

by Carbonmedia
()

India vs England Manchester Test Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच का आगाज 23 जुलाई से होगा, जो कि 27 जुलाई तक चलेगा. इस टेस्ट मैच में पांच दिनों का खेल बिना किसी रुकावट के होगा या बारिश मैनचेस्टर टेस्ट में विलेन बनेगी. आइए जानते हैं कि भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में पांचों दिन मैनचेस्टर का मौसम कैसा रहेगा.
मैनचेस्टर में कैसा रहेगा मौसम?
मैनचेस्टर में आज गुरुवार, 17 जुलाई के दिन भी बारिश आ रही है. आने वाले दिनों में इंग्लैंड के इस शहर का मौसम कुछ इस तरह का ही रहने वाला है.

23 जुलाई को शुरू होने वाले मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश बाधा बन सकती है. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, इस दिन तापमान 19-डिग्री रह सकता है और आसमान बादल छाए रहेंगे. मैच के पहले दिन करीब दो घंटे बारिश होने का अनुमान है. इस दिन 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
मैच के दूसरे दिन भी तापमान 19-डिग्री रहेगा, लेकिन इस दिन कभी धूप खिलेगी तो कभी काले बादल छाएंगे. इस दिन सुबह के वक्त बारिश होने का अनुमान है. इस दिन हवाएं 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी.
मैच के तीसरे दिन 25 जुलाई को तापमान में कुछ गर्मी आ सकती है, लेकिन मौसम विभाग ने दोपहर में बारिश होने की आशंका जताई है. इस दिन हवा 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
मैच के चौथे दिन भी आसमान में बादलों का घेराव रहेगा. इस दिन तापमान 21-डिग्री रह सकता है. वहीं हल्की बूंदा-बांदी भी देखने को मिल सकती है. हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
मैनचेस्टर मैच के आखिरी और पांचवें दिन तापमान 20-डिग्री रह सकता है. इस दिन धूप खिली हुई नजर आ सकती है, वहीं कुछ समय के लिए बादल छा सकते हैं. इस दिन हवा 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.

यह भी पढ़ें
Watch: इधर मारूं या उधर? इस शॉट को क्या कहेंगे आप, बल्लेबाज ने घुमाया बल्ला और…; देखें वायरल वीडियो

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment