सिरसा में सामान्य पात्रता परीक्षा ( CET) को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने तैयारी जोरों पर है। 64 सेंटर फाइनल कर दिए है, जहां पर सीईटी का पेपर होगा। इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने सेंटरों वाइज बीईओ की टीम गठित कर दी है। यह टीमें अपने-अपने ब्लॉक में सेंटर वाइज दौरा करेगी और वहां की व्यवस्थाएं जांचेगी। 64 सेंटर बनाए गए हैं। करीब 15 हजार अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे। रानियां व ओढा में 8 सेंटर बनाए हैं, बाकी सेंटर सिरसा शहर या आसपास की जगह शामिल है। जैसे सीडीएलयू, जेसीडी और जीडी गोयंका आदि। इसके अलावा एचएसएससी की ओर से हर जिले में एक-एक को-आर्डिनेटर नियुक्त किया जाएगा, जाे हर समय अपडेट रखेगा और सेंटरों पर पेपर करवाने से संबंधित दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। उसी अनुसार टीमें सेंटरों पर व्यवस्थाएं करवाएगी। इस बार सेंटरों पर अभ्यर्थियों के लिए अलग टीमें होंगी। करीब 30 अभ्यर्थियों पर एक टीम बनाई जाएगी, जो चेकिंग कर एंट्री करवाएगी। खासकर अभ्यर्थियों के लिए परिवहन सुविधाएं मुहैया करवानी है। इसको लेकर प्रशासन और विभाग ने ऑनलाइन फॉर्म भरवाए है, जिस पर प्राईवेट बस ऑपरेटर और स्कूलों से वैन से संबंधित फॉर्म भरवाए है, जो पेपर के लिए परिवहन सेवाएं देंगे। इनके जरिए अभ्यर्थियों को बस स्टैंड से सेंटरों पर निशुल्क पहुंचाया जाएगा। सीईटी के लिए इतनी बसों की लिस्ट तैयार अब तक करीब 350 प्राइवेट बसें, 175 रोडवेज बसें और 396 प्राइवेट स्कूल वैन की लिस्ट तैयार कर ली है। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए शुक्रवार तक अंतिम समय है, परिवहन सुविधाओं से संबंधित बस ऑपरेटर फॉर्म भर सकते हैं। यह लिस्ट डीसी को भेजी जाएगी। आरटीओ को भी यह लिस्ट भेजी जाएगी। इसके बाद अथॉरिटी मिलेगी। यह सभी बसें परिवहन सुविधाएं पेपर के दिन मिलेगी। बीईओ ने सभी स्कूलों को आदेश जारी सीईटी का पेपर 26 और 27 अप्रैल को दो शिफ्टों में होगा। इसके लिए बीईओ ने सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए है। आदेशों में लिखा है कि 26 और 27 अप्रैल को पेपर के दिन तैयार रहे। सभी स्कूल अपने वैन या वाहन व चालक की व्यवस्थाएं तैयार रखें। जरूरत में बुला लिया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से सीईटी के चलते शहर में जगह-जगह पर हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे। यह व्यवस्थाएं जांची जाएगी सेंटर पर पीने के पानी की सुविधा, लाइट, विंडो, सीसीटीवी कैमरे, जैमर आदि नॉर्म चेक करेगी।
सिरसा में CET, 30 अभ्यर्थियों पर चेकिंग के लिए टीम:BEO की टीमें आज करेंगी दौरा, रोडवेज-प्राइवेट बस, स्कूल वैन की लिस्ट तैयार
2