समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार इन दिनों सेलिब्रिटी कॉमेडी कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में नजर आ रहे हैं। हाल ही में दोनों ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि शो में आने से पहले उन्होंने कभी खाना नहीं बनाया था। हालांकि अब वे घर में किचन में हाथ बंटाने लगे हैं। ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में आपने खाना बनाया। इस सीजन में आपका अनुभव कैसा रहा? समर्थ- लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में आना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा। जब शुरुआत में आए थे, तो थोड़ी घबराहट थी, समझ नहीं आ रहा था कि कैसे क्या होगा, क्योंकि ये शो पूरी तरह से खाना बनाने पर आधारित था और मुझे तो खाना बनाना आता ही नहीं था। लेकिन धीरे-धीरे सीखते गए और मजा आने लगा। दर्शकों से बहुत प्यार मिला और अभिषेक और मेरी जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया। सबसे अच्छा अनुभव तब हुआ जब हमने घेवर और दाल बाटी बनाई वो सबको बहुत पसंद आई। शो में आने से पहले खाना बनाना आता था या यहीं आकर सीखा? अभिषेक- शो में आने से पहले हमें खाना बनाना बिल्कुल नहीं आता था। शुरुआत में तो हमने इसमें ज्यादा रुचि भी नहीं दिखाई। बस मस्ती कर रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा और हम दोनों इसको लेकर काफी सीरियस हो गए। हमें स्वाद की समझ भी आने लगी। हमारी जोड़ी को एक हफ्ते में तीन बार स्टार्स मिले और ये शो के इतिहास में पहली बार हुआ था। आप दोनों की बाकी किन जोड़ियों से अच्छी बनती है? समर्थ- यहां जितनी भी जोड़ियां हैं। हमारी सबके साथ अच्छी बनती है। किसी के साथ कोई खटास नहीं है। शुरुआत में लगा था कि एल्विश और करण कुंद्रा के साथ हमारी ज्यादा नहीं पटेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ हमारे उनके साथ भी अच्छे रिश्ते हैं। रूबिना के साथ भी हमारी काफी अच्छी बॉन्डिंग है। शो में कई स्टार्स भी आए थे। उनके साथ कैसा अनुभव रहा? और आपको उनसे क्या-क्या कॉम्प्लिमेंट मिले, वो बताएं। अभिषेक- हां, शो में कई बड़े सितारे आए थे। अनुपम सर, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर सबका साथ बेहद खास रहा। लेकिन सबसे बड़ी बात ये थी कि अनुराग बसु सर को हमारा नाम पहले से पता था। जब उन्होंने हमें नाम लेकर बुलाया, तो वही पल हमारे लिए सबसे यादगार था। वो खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। जब भी आपके घरवाले यह शो देखते हैं तो क्या कहते हैं? समर्थ- जब भी घरवाले यह शो देखते हैं, तो वे बहुत खुश हो जाते हैं, खासकर अभिषेक के मम्मी-पापा। मेरी मम्मी को तो पहले से ही कुकिंग आती है, इसलिए उनके लिए यह कुछ नया नहीं है। बल्कि वह तो यहां आकर हरपाल जी को भी सलाह देने लगती हैं नहीं, ये ऐसे नहीं, ऐसे बनाना चाहिए। अभिषेक- हां, बिल्कुल सही कहा। जब भी मैं अपनी मम्मी को बताता हूं कि हमने शो में स्टार्स जीते हैं, तो वह पूछती हैं सच में? अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि मैं मम्मी से किचन में भी काम करवाने लगा हूं। अभिषेक और समर्थ, क्या आपने कभी शो में आने से पहले अपने घरवालों के लिए कुछ बनाकर खिलाया था? समर्थ- सच कहूं तो मैंने आज तक घर पर कुछ बनाकर नहीं खिलाया। मैं थोड़ा ज्यादा ही आलसी हूं और ज्यादातर समय लेटा ही रहता हूं। किचन से मेरा ज्यादा नाता नहीं रहा। अभिषेक- मैंने घरवालों के लिए चाय और मैगी जरूर बनाई है। मुझे मैगी बहुत पसंद है, इसलिए वही बनाता था और सबको खिलाता था। लेकिन जब करियर बनाने के लिए घर से बाहर गया, तब आटा गूंथना, खिचड़ी बनाना सब कुछ सीख लिया। हालांकि, जब फाइनेंशियली थोड़ा मजबूत हुआ, तो धीरे-धीरे वो सब फिर भूलने लगा। आप दोनों को एक-दूसरे के हाथ का क्या अच्छा लगता है? समर्थ- मुझे तो अभिषेक के हाथ का सिर्फ थप्पड़ ही अच्छा लगता है। अभिषेक- अरे, उस थप्पड़ ने तो इसका करियर ही बना दिया था। इसने खुद कहा था कि यार तेरे थप्पड़ को एक महीने के लिए करियर बना दिया। आपकी लाइफ में जब कोई लड़की आएगी, तो क्या उसके लिए कुछ खास बनाएंगे? समर्थ- अरे नहीं, अभी तो मैं अकेले ही रहना चाहता हूं। फिलहाल तो सिर्फ अपने लिए ही आटा गूंथ रहा हूं, किसी और के लिए नहीं। अभिषेक- जब भी मेरी वाइफ या गर्लफ्रेंड होगी, तो वो जो भी कहेगी, मैं सब कुछ बनाकर खिलाऊंगा। मुझे खाना बनाना अच्छा लगता है, खासकर अपनों के लिए।
लाफ्टर शेफ्स के कंटेस्टेंट समर्थ-अभिषेक की मजेदार नोकझोंक:अभिषेक बोले- मेरे थप्पड़ से इसका करियर बना, हमारी जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही
2