गुरुग्राम में 25 फीट कुएं में गिरी गाय:बुलडोजर से चार घंटे रेस्क्यू कर बचाई जान, सूखे कुओं से दूर रहने की एडवाइजरी

by Carbonmedia
()

गुरुग्राम के मानेसर में गुरुवार देर रात एक गाय के सूखे कुएं में गिर गई। लोगों ने जब उसे कुएं में पड़ा देखा तो उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन कुआं संकरा होने के कारण गाय को बाहर नहीं निकाला जा सका। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और चार घंटे की मशक्कत के बाद अंदर फंसी गाय को रेस्क्यू किया। यह घटना सेक्टर 92 मानेसर में हुई, जहां स्थानीय लोगों ने गाय की दुर्घटना की सूचना आईएमटी फायर स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और गाय को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान शुरू किया। रस्सियों से बांधकर बुलडोजर से निकाला फायर ब्रिगेड अधिकारी (एफएसओ) ललित कुमार ने बताया कि उन्हें एक इमरजेंसी कॉल प्राप्त हुई थी। जिसमें बताया गया कि सेक्टर 92 में एक गाय सूखे कुएं में गिर गई है। कॉल मिलते ही उनकी टीम ने बिना देरी किए मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने रस्सियों और बुलडोजर से गाय को बाहर निकाला। कुएं की ज्यादा गहराई से मुश्किल आई कुएं की गहराई और सूखी स्थिति के कारण बचाव कार्य में चुनौतियां थीं, लेकिन रेस्क्यू टीम ने अपनी विशेषज्ञता और उपकरणों का उपयोग कर गाय को सुरक्षित निकाल लिया। गाय को कोई गंभीर चोट नहीं आई और उसे स्थानीय पशु डॉक्टर की देखरेख में सौंप दिया गया। सूखे कुएं बने खतरनाक ललित कुमार ने बताया कि ऐसी घटनाएं सामान्य हैं, क्योंकि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खुले कुएं अक्सर पशुओं के लिए खतरा बन जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खुले कुओं को ढककर रखें और ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना दें। उन्होंने बताया कि लोगों को इन सूखे कुओं से दूर रहने को लेकर एडवाइजरी दी गई कि वे इनके आसपास जाएं। क्योंकि बरसात के सीजन में हादसा होने की संभावना रहती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment