2
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कल यानि 19 जुलाई को अपने जन्मदिन पर पैतृक गांव नंदगढ़ आएंगी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में जिला के चारों भाजपा विधायक जींद से डॉ. कृष्ण मिढ़ा, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी, सफीदों से रामकुमार गौतम और उचाना से देवेंद्र अत्री जींद की बेटी को सावन की कोथली देंगे। जुलाना मंडी में कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के बाद सीएम रेखा गुप्ता नंदगढ़ गांव पहुंचेंगी।