चरखी दादरी जिले के गांव डोहकी में मॉर्निंग वॉक पर गया एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। 10 दिन तक व्यक्ति का सुराग नहीं लगा है। लापता व्यक्ति के पिता ने सदर पुलिस थाना पहुंचकर उसके बेटे की तलाश करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 9 जुलाई को घूमने निकला था
सदर पुलिस थाना में दी शिकायत में जिले के गांव डोहकी निवासी अरूण ने बताया कि उसका बेटा अजय कुमार जिसकी आयु 37 वर्ष है। वह 9 जुलाई को सुबह घर से 8 बजे घूमने के लिए निकला था लेकिन वह वापिस घर नहीं लौटा। उसने बताया कि अजय को टायफायड हुआ था जिसका इलाज भिवानी करवाया था और दो दिन से घर पर इलाज ले रहा था । उसने बताया कि उन्होंने अस्पताल व शहर मे तलाश किया । तरफ से उसकी जान पहचान व रिश्तेदारियों मे स्वयं जाकर पूछताछ कर ली है लेकिन उसके बारे मे कोई जानकारी नहीं मिली है। उसने पुलिस को शिकायत देकर उसके बेटे अजय की तलाश करने की मांग की है। पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली है।
दादरी में मॉर्निंग वॉक गया व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:10 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, पुलिस थाने पहुंचा पिता
2