हरियाणा के हिसार में नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में अब परिजनों और प्रशासन के बीच कुछ मांगों को लेकर सहमति बनती दिख रही है. इसी के साथ करीब 10-11 दिन बाद मृतक नाबालिग का अंतिम संस्कार कराया जाएगा.
दरअसल, 16 वर्षीय नाबालिग की बीते 7 जुलाई को संदिग्ध तरीके से मौत हो गई थी, जब पुलिस एक आवासीय क्षेत्र में देर रात बज रहे लाउडस्पीकर को बंद कराने आई थी. मृतक के परिवार का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने उसकी हत्या की है और जब तक उनपर कार्रवाई नहीं होगी, वे बेटे के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हालांकि, अब प्रशासन से बातचीत में सहमति बनने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है.
चरणजीत चन्नी ने की CBI जांच की मांगपंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी गुरुवार (17 जुलाई) को हिसार पहुंचे थे. यहां उन्होंने मृतक नाबालिग की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की. सूत्रों के अनुसार, सरकार ने परिवार की मांग पर सहमति व्यक्त की है कि उनकी शिकायत पर केस दर्ज किया जाए. वहीं, मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी.
पुलिस के आने के बाद भागने लगे थे युवकचरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि अंतिम संस्कार शुक्रवार को होने की संभावना है. पुलिस ने पहले कहा था कि जब वे 7 जुलाई को संगीत बजाने वालों से इसे बंद करने के लिए कहने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, तो कुछ लोगों ने उन पर हमला किया. कुछ युवक घर की छत पर चढ़ गए और कुछ अचानक कूद गए. छत से गिरे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 16 वर्षीय किशोर ने दम तोड़ दिया.
पुलिस पर लगे थे ये आरोपइन युवकों के परिवारों ने पहले दावा किया था कि पुलिस सबका छत पर पीछा कर रही थी. जिस नाबालिग की मौत हुई है, उसे पहले पीटा गया था और फिर धक्का दिया गया था. जातिसूचक अपशब्द कहे गए और उसके परिवार वालों पर भी हमला किया गया. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया था.
राहुल गांधी ने उठाया था मुद्दागुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि न्याय मांगने पर नाबालिग के परिवार को दिया गया उत्पीड़न बीजेपी-आरएसएस की ‘मनुवादी’ व्यवस्था का कुरूप चेहरा उजागर करता है जो दलितों के साथ भेदभाव करती है.
चन्नी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशानाहिसार में चरणजीत चन्नी ने नाबालिग के परिवार वालों से मुलाकात की और धरने पर बैठे लोगों से मिले. उन्होंने आरोप लगाया कि नाबालिग को पुलिस ने बेरहमी से घसीटा और पीट-पीटकर मार डाला, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए चन्नी ने कहा कि न्याय दिलाने के बजाय, बीजेपी सरकार ने उसके शोकाकुल परिवार के खिलाफ ही केस दर्ज कर रही है.
हिसार DJ विवाद: 10 दिन बाद नाबालिग का होगा अंतिम संस्कार, पुलिस पर लगे कई गंभीर आरोप
2