2
दिल्ली में आज (18 जुलाई) फिर से स्कूलों में बम की धमकी मिली है. कुल 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सबसे पहले रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल, फिर पश्चिम विहार के रिच मोंड स्कूल और और इसके बाद रोहिणी सेक्टर 24 के सोवरन स्कूल को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल मिला है. दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. बम स्कॉड की टीम भी जांच में जुटी है.