हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार, 18 जुलाई को सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 82,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 50 अंक की गिरावट है, ये 25,070 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी है। एक्सिस बैंक का शेयर 4.50% नीचे है। इसके अलावा, एयरटेल और कोटक बैंक का शेयर भी 1% से ज्यादा गिरा है। MM, LT और टाटा स्टील के शेयर 1% से ज्यादा चढ़े हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयर्स गिरे हैं, वहीं 28 शेयर्स ऊपर हैं। निफ्टी प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स सबसे ज्यादा 1% गिरा है। मीडिया, IT, मेटल, ऑटो और रियल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी है, यानी इनमें तेजी है। एशियाई बाजारों में गिरावट, अमेरिकी में तेजी 17 जुलाई को विदेशी निवेशकों ने ₹3,694 करोड़ के शेयर बेचे कल 375 अंक गिरा था बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार (17 जुलाई) को सेंसेक्स 375 अंक गिरकर 82,259 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 101 अंक की गिरावट रही, ये 25,111 पर आ गया है। सेंसेक्स 30 शेयरों में से 22 में गिरावट रही। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और HCL टेक के शेयर्स 2.70% तक गिरकर बंद हुए। वहीं, टाटा स्टील, ट्रेंट और टाटा मोटर्स के शेयर्स 1.70% चढ़े। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयर्स गिरकर बंद हुए। NSE का IT इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.39% गिरा, मीडिया और बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट रही। रियल्टी, मेटल और फार्मा शेयर्स आज ऊपर बंद हुए। —————————- शेयर बाजार के लिए 15 जुलाई की तारीख अहम: ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल शेयर बाजार के लिए कल से शुरू होने वाले हफ्ते में 15 जुलाई की तारीख अहम होने वाली है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं। इसके अलावा रिटेल और थोक महंगाई दर के आंकड़े, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। पढ़ें पूरी एनालिसिस
सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 82,050 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी भी 50 अंक लुढ़का; प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स में गिरावट, मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी
2