नूंह जिले की सीमा से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर जयसिंहपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत गांव देवला नंगली के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक खेतों में भरे हुए पानी में मछली पकड़ने के लिए गया था। जब वह मछली लेकर घर आ था उसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन के ड्राइवर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक हाईवे से नीचे झाड़ियों में जाकर गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बारिश के कारण खेतों में भरा हुआ है पानी इसलिए हाईवे से आ रहा था युवक कामिल पुत्र हनीफ निवासी देवला नंगली ने बताया कि उसका चचेरा भाई सलमान (18) 16 जुलाई की रात को गांव के खेतों में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाकर आया था। दूसरे दिन सुबह वह करीब 5:00 बजे जाल में फंसी हुई मछलियों को निकालने के लिए गया था। बारिश के दिनों में हाईवे के आसपास खेतों में काफी पानी भरा हुआ है। पानी से बचने के लिए वह वापस दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से होते हुए घर के लिए आ रहा था। जब वह गांव की पुलिया के पास पहुंचा उसी दौरान जयपुर की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन के ड्राइवर ने उसे सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह काफी दूर तक उछल गया और सड़क किनारे झाड़ियों में गिर गया गया। सुबह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग तलाश करने लगे मृतक के भाई ने बताया कि जब सलमान सुबह 6:00 तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों को चिंता सताने लगी। परिवार के लोग उसे ढूंढने के लिए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर निकल गए। काफी तलाश करने के बाद सलमान के पिता को मछलियों से भरा बेग एक्सप्रेस वे पर दिखाई दिया। आसपास जब सलमान को तलाश किया गया तो सलमान घायल अवस्था में सड़क से नीचे झाड़ियां में पड़ा हुआ था। आनन फानन में परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जहां यह हादसा हुआ वहां गाड़ी के टूटे हुए अवशेष पड़े हुए थे। 5 बहनों का इकलौता भाई 12 का स्टूडेंट 18 वर्षीय सलमान 12वीं कक्षा का छात्र था। जो गांव की ही स्कूल में पढ़ाई करता था। परिवार के लोगों ने बताया कि सलमान पढ़ने में बहुत होशियार था। अपनी पढ़ाई के साथ–साथ वह एक निजी स्कूल में छोटे बच्चों को भी पढ़ाने का काम करता था। सलमान पांच बहनों में इकलौता भाई था। जिसकी मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस अब दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। जिससे आरोपी ड्राइवर की पहचान हो सके। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
नूंह में 5 बहनों के इकलौते भाई की मौत:सुबह मछली पकड़ने गया था,घर लौटते समय DME पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
2