‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. पिछले चार हफ्तों से तो ये टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर बना हुआ है. इसी के साथ इस शो के हर किदार दर्शकों के दिलों में बसते हैं. इस सिटकॉम में माधवी भिड़े का किरदार भी खूब पॉपुलर है. पिछले 17 सालों से सोनालिका जोशी माधवी भिड़े का किरदार निभा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार उनके एक फोटोशूट की वजह से उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ा था.
तारक मेहता शो की ‘माधवी भाभी’ को ‘चेन स्मोकर’ समझ बैठे थे लोगसुभोजित घोष के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, सोनालिका ने बताया कि कैसे उनके एक फोटोशूट की वजह से लोगों ने उनके बारे में गलत समझ लिया था. उन्होंने बताया कि कैमरे के सामने पोज़ देते हुए उनके हाथ में सिगरेट थी, लेकिन लोगों ने जल्दी ही मान लिया कि वह “चेन स्मोकर” हैं सोनालिका ने कहा, “मैं बस उसे पकड़े हुए बैठी थी. मैं सिगरेट भी नहीं पी रही थी. यह सिर्फ़ स्टाइल के लिए था, पोज़ के लिए था.” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “फिर अचानक, यू ट्यूब पर बहुत सी बातें सामने आईं—’मैं चेन स्मोकर हूं’ वगैरह-वगैरह.”
‘चेन स्मोकर’ समझे जाने पर कैसा था सोनालिका जोशी का रिएक्शनहालांकि, एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने उस समय शांत रहने का फैसला किया क्योंकि वह बेवजह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहती थीं. उन्होंने कहा, “मैंने कहा, उन्हें बोलने दो, मेरा परिवार मेरी सबसे अहम, मेरी सबसे बड़ी संपत्ति है, अगर वे जानते हैं कि मैं कैसी हूं, तो इससे क्या फ़र्क़ पड़ता है कि वे क्या छापते हैं?
हालांकि, सोनालीका ने इस बात पर निराशा जताई कि वे एक फिक्शनल कैरेक्टर और रियलिटी में अंतर नहीं कर पा रहे हैं, उन्होंने कहा, “यह एक प्रॉपर फोटोशूट था. लुक बिल्कुल अलग था. मैं किसी ग्रुप के साथ यूं ही सिगरेट नहीं पी रही थी या सोनालीका बनकर ऐसा नहीं कर रही थी. अगर उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है, तो उन्हें बोलने दीजिए.” उन्होंने आगे कहा, “हो सकता है कि उन्हें इसमें मज़ा आ रहा हो. हो सकता है कि उनके यूट्यूब पर व्यूज़ आ रहे हों, या फिर वे बस अपनी राय बनाना चाहते हों. उन्हें बोलने दीजिए.”
View this post on Instagram
A post shared by Sonalika Sameer Joshi (@jsonalika)
चार बार से टीआरपी में टॉप पर है तारक मेहता शोइस बीच, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की बात करें तो यह शो पिछले 17 सालों से टीवी पर राज कर रहा है. हाल ही में शो में भूतनी ट्रैक डाला गया था जिसके चलते इसकी टीआरपी आसमान छून लगी है.इस शो में जेठालाल, तारक मेहता, बबीता जी, भिड़े मास्टर, पोपटलाल जैसे किरदार दर्शकों को बेहद पसंद हैं.
ये भी पढ़ें:-Saiyaara Advance Booking Day 1:’सैयारा’ ने एडवांस बुकिंग में ही मचा दिया गदर, छाप लिए करोड़ों, तोड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड