चरखी दादरी जिले का बाढड़ा बीडीपीओ कार्यालय बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। पहले जहां भाजपा विधायक द्वारा कार्यालय गेट पर ताला लगाकर धरना देने के चलते चर्चा में आया तो अब अधिकारियों के कहने के बावजूद स्टाफ के समय पर नहीं आने के कारण सुर्खियों में हैं। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मनोज कुमार ने इसके लिए स्टाफ को बाकायदा लेटर जारी कर समय से आने के लिए चेतावनी दी है। सुबह लेट आते हैं और समय से पहले निकल जाते
बता दे कि बाढड़ा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने कार्यालय के समस्त स्टाफ के नाम एक पत्र जारी किया है। जिसमें लिखा है कि उनके संज्ञान में आया है कि कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी सुबह लेट आते हैं और समय से पहले ही कार्यालय से बिना सुचित किए ही निकल जाते हैं। जो एक बहुत बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। बार-बार कहने पर भी नहीं सुधर रहे इसके लिए बार-बार कार्यालय में समय पर रहने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। परंतु आदेशों की पालना नहीं की जा रही है। आगे उन्होंने लिखा है कि इस बारे में सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि आप सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहे वे संबंधित अधिकारी की अनुमति के बिना कार्यालय ना छोड़े। यदि ऑफिस कार्यालय हेतू कहीं जाना पड़े तो भ्रमण रजिस्टर में एंट्री करें। आगे उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा है कि लापरवाही करने पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा।
बाढड़ा बीडीपीओ कार्यालय में समय पर नहीं आता स्टाफ:खंड विकास पंचायत अधिकारी ने पत्र जारी कर चेताया, कहा- उच्च अधिकारियों को लिखेंगे
2