मऊ: प्राइमरी स्कूल में बच्चों माला और कलावा उतारने पर बवाल, 2 शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश के मऊ में एक प्राथमिक स्कूल में दो शिक्षकों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है, इस मामले में बच्चों ने खुद पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद एक शिकायत बजरंग दल की ओर से भी शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. आरोप है कि स्कूल के दो शिक्षकों ने बच्चों के हाथों से कलावा और गले की माला को जबरन उतरवाया यहीं नहीं उनसे स्कूल में काम भी कराया गया. 
ये मामले मऊ के थाना घोसी क्षेत्र के लाखीपुर ग्राम स्थित एक प्राथमिक विद्यालय का है. स्कूल के छात्र प्रियांशु राजभर ने बताया कि सहायक अध्यापक परमानंद कुमार और कमला यादव बच्चों के गले की माला, हाथ की रक्षा-सूत्र और कलावा आदि को जबरन उतरवा लेते हैं, जला देते हैं और कहते हैं, कोई भगवान नहीं होता. जिससे बच्चों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. आरोप है कि स्कूल में बच्चों से घास कटवाने जैसे काम भी कराए जाते हैं और पढ़ाई सिर्फ आधा से एक घंटा ही होती है.
पूरे विवाद में बजरंग दल की भी एंट्री इस मामले के सामने आने के बाद बजरंग दल भी एक्टिव हो गया है. बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांशु सिंह तेजस ने बताया कि बच्चों की धार्मिक पहचान मिटाने का प्रयास हो रहा है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि टीका, माला, रक्षा आदि पहनने पर शिक्षक आपत्ति जताते हैं और उन्हें नष्ट कर देते हैं. इसके अलावा, कक्षा 8 के छात्रों से अंकपत्र के नाम पर ₹500 वसूले जाने की शिकायत भी मिली है. बजरंग दल की ओर से भी एक शिकायत दर्ज कराई गई है. 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. 
इनपुट- राहुल कुमार सिंह
बारिश खत्म, दालमंडी चौड़ीकरण शुरू- वाराणसी में सीएम योगी ने दिए निर्देश, कहा- माहौल बिगाड़ने वालों को…
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment