हिसार के हांसी-जींद रोड पर गुरुवार रात शेखपुरा गांव के नजदीक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान जींद के सफीदों के रहने वाले महावीर (37 साल) के रूप में हुई है। वह हांसी के एक निजी स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शेखपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज कुलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें रात करीब 10:30 बजे दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महावीर को हांसी सामान्य अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मॉर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक के चचेरे भाई सुरेंद्र ने बताया कि महावीर रोज की तरह गुरुवार को भी ड्यूटी पर गया था। रात को अचानक उन्हें हादसे की सूचना मिली। मौके के हालात देखकर परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात वाहन ने महावीर की बाइक को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो बच्चों का पिता परिजनों ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले भी महावीर का एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें उसे हाथ में गंभीर चोट आई थी। उसके दो बच्चे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बाइक किससे टकराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों के बयान के आधार पर केस को आगे बढ़ाया जाएगा। यह हादसा न केवल महावीर के परिवार के लिए, बल्कि पूरे मोहल्ले के लिए गहरा सदमा है।
हिसार में स्कूल के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत:हांसी में गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, जींद का रहने वाला; दो बच्चों का पिता
2