हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित करवाई जाने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर रोहतक में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहीं, दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए उचित परिवहन सुविधा व सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। रोहतक में सीईटी परीक्षा को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें गठित की गई है। साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जिला खजाना कार्यालय से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाने तथा परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिकाएं जिला खजाना कार्यालय में जमा करवाने के लिए भी टीमें गठित की गई है, जो पुलिस सुरक्षा के बीच कार्य को अंजाम देंगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बसों का प्रबंध
26 व 27 जुलाई को प्रातः कालीन व सायंकालीन सत्रों में आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए जिला से बाहर जाने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बसों का प्रबंध किया गया है। दूसरे जिलों से रोहतक में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने, परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने तथा वापिस बस स्टैंड या अन्य निर्धारित स्थल तक पहुंचने के लिए मिनी बसों, ऑटो, ई-रिक्शा की समुचित व्यवस्था की गई है। सीईटी के लिए रोहतक व महम में स्थापित किए 68 परीक्षा केंद्र
सीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है। जिले में 68 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए, जिनमें से रोहतक शहर में 65 एवं महम में 3 परीक्षा केंद्र है। जिला शिक्षा अधिकारी परीक्षा केंद्रों के सभी परीक्षा अधीक्षकों की बैठक कर उन्हें आयोग की हिदायतों से अवगत करवाएंगे। परीक्षा अधीक्षक की जिम्मेवारी रहेगी कि वे किसी भी आपात स्थिति में जिला प्रशासन या नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध होंगी मूलभूत सुविधाएं
जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इनमें पेयजल, बिजली, बैंच, दीवार घड़ी, व्हीलचेयर, रैम्प वगैरह शामिल है। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के साथ मिलकर सभी परीक्षा केंद्रों पर व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। रेडक्रॉस व एनसीसी द्वारा इन परीक्षा केंद्रों पर दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए वॉलंटियर्स भी तैनात किए जाएंगे। परीक्षार्थियों के लिए बसों के रूट चार्ट तैयार
सीईटी परीक्षार्थियों के लिए बसों के रूट चार्ट व ऑटो तथा ई-रिक्शा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला परीक्षा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परिवहन व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी रहेंगे, जो क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव व परिवहन महाप्रबंधक के साथ मिलकर जिला से बाहर जाने वाली बसों के लिए रूट प्लान तैयार करेंगे। शहर में परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों के पहुंचने के लिए मिनी बस, ऑटो व ई-रिक्शा बारे रूट प्लान तैयार किया है। बसों, परीक्षा केंद्रों व धर्मशालाओं की होगी गूगल मैपिंग
सीईटी को लेकर पुलिस द्वारा सुचारू यातायात व्यवस्था, सुरक्षा के प्रबंध किए गए है। बसों के रूट प्लान, धर्मशालाओं की लोकेशन, परीक्षा केंद्रों की लोकेशन की गूगल पर मैपिंग की जाएगी, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, घड़ी, आभूषण वगैरह ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सीईटी के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार
डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सीईटी परीक्षा को करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी होने नहीं दी जाएगी। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है, जिसमें निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने का प्रयास रहेगा।
रोहतक में 68 परीक्षा केंद्रों पर होगा सीईटी:फ्लाइंग स्क्वॉड टीम गठित, खजाना कार्यालय में जमा होंगे प्रश्नपत्र, पुलिस की रहेगी कड़ी सुरक्षा
3