फाजिल्का के अबोहर में एक मजदूर के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है। एक युवक ने उसे चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया। वहीं 4 युवकों ने भी जमकर पिटाई की। पूरी रात सड़क पर पड़ा रहा। सुबह परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पीड़ित रविंद्र कुमार बकैनवाला का कहना है कि वह अबोहर बस स्टैंड के पीछे दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है। रात देर होने के कारण रविंद्र ट्रेन से पंचकोसी स्टेशन उतरा। वहां से पैदल हरिपुरा की ढाणी की तरफ जा रहा था। रास्ते में एक युवक ने उसे रोका और चोर बताते हुए लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। बेहोश होने पर उसे गली में फेंका आरोपी युवक रविंद्र को अपने घर ले गया। वहां 3-4 अन्य युवकों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। बेहोश होने पर उसे गली में फेंक दिया। पूरी रात वह वहीं पड़ा रहा। सुबह परिजनों को पता चला तो उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया। शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर अस्पताल के डॉक्टर सौरव फुटेला ने बताया कि मरीज को बेरहमी से पीटा गया है। उसके शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर हैं और गंभीर चोटें आई हैं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। एक्स-रे की जांच की जाएगी। पीड़ित के पिता ने दोषी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अबोहर में युवक को चोर समझकर पीटा:घर पर ले जाकर लाठियों से हमला, बेहोश कर गली में फेंका; शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर
2