उत्तर प्रदेश के रामपुर में रेप पीड़िता से अश्लील बातें करना दारोगा को भारी पड़ गया. आरोपी दारोगा ने शिकायत दर्ज कराने आई रेप पीड़िता का नाम ले लिया जिसके बाद उसे रात को फोन करके आपत्तिजनक बातें करना लगा. जिसके बाद पीड़िता ने अपनी मां को सारी बात बता दी. पीड़ित परिवार की शिकायत पर एसपी ने इस मामले में आरोपी दारोगा और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.
मामला रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र का है जहां एक युवती ने रेप की शिकायत की थी, जिसकी जांच मिलक थाना क्षेत्र के दारोगा उदयवीर सिंह को दी गई थी. दारोगा जी ने पूछताछ करने के लिए पीड़िता से उसका नंबर ले लिया और कहा कि बुलाना होगा तो तुम्हें फोन करके बुला लिया जाएगा. इसके बाद देर रात दारोगा ने पीड़िता को फोन करके और अश्लील मैसेज करने शुरू कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने पूरी बात अपनी मां को बता दी.
रेप पीड़िता से दारोगा ने की अश्लील चैटदारोगा की हरकत के बाद पीड़ित परिवार ने फिर से उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की. इस बारे में जब दारोगा को पता चला तो उसने थाने पर तैनात कांस्टेबल को पीड़िता के घर भेज कर व्हाट्सएप चैट को डिलीट करवा दिया. लेकिन, पीड़िता द्वारा लिए गए स्क्रीनशॉट की कॉपी अभी भी उसके पास है जिसमें दारोगा जी उसे अपने पास बुलाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
पीड़ित परिवार की शिकायत पर एसपी ने तत्काल इस मामले में एक्शन लेते हुए दारोगा उदयवीर सिंह और कांस्टेबल सरफराज को निलंबित कर दिया है. इस मामले की पूरी जांच शाहाबाद क्षेत्राधिकारी को सौंप दी गई है. पीड़िता ने कहा कि दारोगा ने जांच और पूछताछ के बहाने उसका फ़ोन नंबर ले लिया था, जिसके बाद वो उसे फोन करने लगा. पीड़िता ने कहा कि अब भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है और उस पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है.
यूपी में चुनाव आयोग के फैसले से सपा को फायदा? अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा दावा
Rampur News: रेप पीड़िता से अश्लील बातें करना दारोगा को पड़ा भारी, SP ने दारोगा और कांस्टेबल को किया सस्पेंड
2