रोहतक जिले के महम क्षेत्र के आयुर्वेदिक विभाग ने खरकड़ा और सैमाण गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। खरकड़ा गांव में दादा खान वाली चौपाल पर आयोजित शिविर में डॉक्टर रेखा और डॉक्टर जितेंद्र ने 82 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मधुमेह और रक्तचाप की जांच उपलब्ध इस अवसर पर डॉक्टरों ने ग्रामीणों को स्वस्थ खानपान की जानकारी दी। योगाचार्य अमित अहलावत ने विभिन्न रोगों के लिए उपयुक्त योग क्रियाओं के बारे में बताया। सभी मरीजों को निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। शिविर में मधुमेह और रक्तचाप की जांच की सुविधा भी उपलब्ध थी। सैमाण गांव में डॉक्टर राजेश ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की। योग प्रशिक्षक विकास सिवाच और सुखबीर ने ग्रामीणों को योगाभ्यास करवाया। प्रोमिला देवी और फार्मासिस्ट जयभगवान ने मरीजों को मुफ्त दवाएं वितरित की।
रोहतक में आयुर्वेदिक विभाग ने लगाया फ्री जांच शिविर:82 से ज्यादा मरीजों ने उठाया लाभ, योग प्रशिक्षण और दवाइयां दी
2