2
हरियाणा के जींद में सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने सरपंच की लाइसेंसी पिस्तौल छीन कर ही उन्हें गोली मार दी. मरने से पहले सरपंच ने 112 नंबर पर हेल्प भी मांगी. कॉल कर सिर्फ इतना कह सरे मेरे को किसी ने घेर लिया है, मुझे बचा लो.
इस मामले में सरपंच एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो पूरे राज्य के सरपंच इस्तीफा दें देंगे.