फाजिल्का में जीप बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जीप पलट गई और डिवाइडर में सिर टकराने से युवक की मौत हो गई। हादसा अबोहर के मलोट रोड स्थित गोबिंदगढ़ टी प्वाइंट पर हुआ। मृतक की पहचान 32 वर्षीय लखविंदर सिंह के तौर हुई है। गोबिंदगढ़ निवासी 32 वर्षीय लखविंदर सिंह एक जमींदार के यहां काम करता था। वह कुछ सवारियों को बस अड्डे पर छोड़कर गांव लौट रहा था। गोबिंदगढ़ टी प्वाइंट के पास उसकी जीप बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जीप पलट गई और डिवाइडर में सिर टकराने से लखविंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना 17 जुलाई की रात करीब 10 बजे की है। स्थानीय लोगों ने नर सेवा नारायण सेवा समिति को सूचना दी। सोनू ग्रोवर और उनकी टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने लखविंदर को मृत घोषित कर दिया। एएसआई ओम प्रकाश के अनुसार, मृतक के पिता गुरतेज सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
फाजिल्का में जीप बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी:सिर में चोट लगने से युवक की मौत; सवारियों को छोड़कर लौट रहा था
3