फाजिल्का के गांव टिल्लांवाला और शतीरवाला में शुक्रवार को विधायक नरेंद्रपाल सवना पहुंचे। उन्होंने करीब 2 करोड़ से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुए नहरी नालों का उद्घाटन किया गया। विधायक ने दावा किया कि अब नहरी पानी किसानों के खेतों तक पहुंचेगा। किसानों को सिंचाई को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बताया कि लगातार उनके पास शिकायतें आ रही थी कि किसानों को सिंचाई के लिए नहरी पानी नहीं मिल रहा है। इसको लेकर उनके द्वारा इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इन नहरी नालों की फाइल तैयार करवा अप्रूव करवाया गया और उसके बाद इनका निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। सीधा खेतों तक नहरी पानी पहुंचेगा विधायक का कहना है कि करीब 2 करोड़ से अधिक का खर्च कर इन दो गांव टिल्लांवाला और शतीरवाला में नहरी नाले बनाए गए हैं l जिनमें अब सीधा खेतों तक नहरी पानी पहुंचेगा और किसानों को सिंचाई को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी l उन्होंने दावा किया कि बाकी रहते इलाकों में भी इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा l
फाजिल्का में विधायक ने किया नहरी नालों का उद्घाटन:2 करोड़ की आई लागत, सीधा खेतों तक पहुंचेगा पानी
2