दिल्ली के नांगलोई इलाके के कुंवर सिंह नगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सोमवार सुबह 9:46 बजे पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें सूचना दी गई कि गली नंबर 1, मकान नंबर D-210 में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है.
मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि विकास नाम का युवक, जो घर के दूसरे फ्लोर पर रहता था, पंखे से लटका हुआ था. विकास की उम्र 31 साल थी और वह रविंद्र कुमार का बेटा था. मौके पर क्राइम टीम ने पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल (SGM) मोर्चरी भेजा गया.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें, विकास की शादी पूजा नाम की लड़की से करीब 5 साल पहले हुई थी. यह एक लव मैरिज थी और दोनों का एक 3 साल का बेटा भी है. फिलहाल, विकास ज्वालाहेड़ी मार्केट में एक सेल्समैन के रूप में जूते की दुकान पर काम कर रहा था.
पुलिस के अनुसार, विकास की पत्नी पूजा का परिवार निहाल विहार में रहता है. पिछले 3 साल से दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था और वे एक-दूसरे से अलग रह रहे थे.
पति को शक था कि पत्नी का एक युवक से अवैध संबंध था
जांच में सामने आया है कि विकास को शक था कि उसकी पत्नी पूजा का एक युवक शकीर से अवैध संबंध था. जब विकास ने फांसी लगाई, तब वह घर की दूसरी मंजिल पर अकेला था.
विकास अपने पीछे माता-पिता, दो भाई और एक बहन को छोड़ गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और LIVE वीडियो समेत दूसरे सबूतों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पत्नी पूजा उससे लड़ती रहती है – मृतक की मां
एबीपी न्यूज ने मृतक विकास के घर पहुंचकर उसके परिवार से बातचीत की. विकास की मां पूनम बताती हैं कि उनका बेटा बहुत परेशान रहने लगा था. वह अक्सर कहता था कि उसकी पत्नी पूजा उससे लड़ती रहती है.
पूजा न तो ठीक समय पर खाना देती थी और न ही उसका ठीक से ख्याल रखती थी. कई बार ऐसा भी होता था कि अगर मां खाना न बनाएं, तो विकास भूखा ही काम पर चला जाता था.
पति अपनी पत्नी के बिना नहीं रह पा रहा था
मां ने बताया, धीरे-धीरे, पूजा ने विकास से दूरी बनानी शुरू कर दी. उसने उसे सोशल मीडिया और फोन से ब्लॉक कर दिया. एक दिन अचानक, पूजा ने कह दिया कि वह अब घर नहीं लौटेगी. मां ने रिश्तेदारों के बीच बैठकर बात करके समाधान निकालने की कोशिश की, लेकिन पूजा नहीं मानी और घर छोड़कर चली गई.
विकास बार-बार उसे समझाने की कोशिश करता रहा, फोन करता रहा, लेकिन पूजा ने कोई जवाब नहीं दिया. परिवार वालों ने उसे समझाया कि कुछ दिन उसे अकेला रहने दो, वह खुद ही समझ जाएगी और वापस आ जाएगी. लेकिन विकास, पूजा के बिना नहीं रह पा रहा था.
मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड की थी
परिवार के मुताबिक, पूजा जिस शाकिब नाम के लड़के को अपना “मुंहबोला भाई” बताती थी, उसी से वह मिलने जाती थी. विकास को जब इस बारे में पता चला, तो वह और ज्यादा टूट गया.
विकास के छोटे भाई नितिन ने बताया कि जिस दिन यह दुखद घटना घटी, उस दिन भी विकास सामान्य लग रहा था. उन्होंने दरवाजा खोला, तो देखा कि विकास ने फांसी लगा ली थी. वहीं एक फोन पड़ा था, जिसमें उसने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड की थी.
पत्नी ने मां-बाप को गालियां दीं
उस वीडियो में उसने बताया कि पूजा उसे धोखा दे रही थी, वह रैपीडो से नहीं, बल्कि शाकिब से मिलने जाती थी. परिवार वालों का कहना है कि पूजा 6–7 महीने से मायके में रह रही थी और विकास का मनोबल गिरता जा रहा था.
उन्होंने यह भी बताया कि विकास पर कर्ज ज्यादा नहीं था, केवल 40–50 हजार और वह भी उसके पिता ने चुका दिया था. विकास की मौत के बाद पूजा घर आई, तो रोई जरूर, लेकिन उसने मां-बाप को गालियां भी दीं. यह बात परिवार को और ज्यादा दुखी कर गई.
इस पूरी घटना ने एक गहरी छाप छोड़ी
इस पूरी घटना ने एक गहरी छाप छोड़ी है. अगर विकास की भावनाएं समय रहते किसी ने समझी होतीं, अगर वह खुलकर अपनी तकलीफें किसी से कह पाता, तो शायद यह दिन नहीं आता.
दिल्ली: पत्नी की बेवफाई से आहत था विकास, रोज की लड़ाई से परेशान होकर दे दी जान, मरने से पहले बनाया वीडियो
2