हरियाणा के रेवाड़ी में बैंक से चोरी हुआ कैश पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस बदमाशों के लिए सर्चिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के ओढी कट पर कैश पड़ा हुआ मिला है। पुलिस ने साढे 10 लाख रुपए की राशि बरामद की है। रेवाड़ी के बावल शहर में SBI बैंक में 15 जुलाई काे भाड़ावास गांव निवासी विजय का 2 बदमाश 10 लाख 70 हजार रुपए कैश वाला का बैग चुरा ले गए। विजय जयसिंहपुरा खेड़ा और आसपास के पेट्रोल पंपों से कैश कलेक्शन कर बैंक में जमा कराने का काम करता है। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। बैंक के सीसीटीवी में दो युवक बैग ले जाते हुए दिखाई दिए। काउंटर से उठा ले गया युवक वह काउंटर पर पैसे जमा करने की प्रक्रिया में व्यस्त था। उसने अपना बैग पीछे रखा हुआ था। इसी दौरान दो अज्ञात युवक उससे बातें करने लगे। बातों में उलझाकर उन्होंने बैग उठा लिया और फरार हो गए। CCTV में कैद हुई वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में दोनों युवक साफ नजर आ रहे हैं। विजय को जब बैग गायब होने का पता चला तो उसने तुरंत बैंक कर्मचारियों को सूचित किया। बैंक ने मौके पर पुलिस को बुलाया तो जांच शुरू हुई। सर्चिंग के दौरान मिला बैग : डीएसपी रेवाड़ी के बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि पुलिस पैसे चोरी मामले में सर्चिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान नेशनल हाईवे के ओढी कट पर साढे 10 लाख रुपए मिले हैं। चोरी की रकम उसी बैग से बरामद हुई है। कैश जमा करने वाली स्लिप पर पेट्रोल पंप की मुहर लगी है। चोरी करने वालों की तलाश अभी जारी है।
रेवाड़ी में पुलिस पीछे पड़ी तो कैश छोड़ भागे बदमाश:बैंक से चोरी किया था साढे 10 लाख रुपए, नेशनल हाईवे के ओढी कट पर फैंका
2