2
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) ने शुक्रवार (18 जुलाई) को गिरफ्तार किया. कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दुर्ग जिले के भिलाई शहर में चैतन्य बघेल के घर पर छापेमारी हुई. इसके बाद उन्हें ईडी ने धन शोधन रोधी अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया. चैतन्य का आज जन्मदिन है.
बेटे की गिरफ्तारी को लेकर भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”आज मेरे बेटे को उसके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया है. पहले कवासी लखमा को टारगेट किया, देवेंद्र यादव को टारगेट किया और अब वे मेरे बेटे को निशाना बना रहे हैं, ताकि कोई अडानी के खिलाफ आवाज न उठा सके. हम न डरेंगे, न झुकेंगे.”