फतेहाबाद शहर में जिला लाइब्रेरी की शिफ्टिंग का मामला अब मुख्यमंत्री नायब सैनी तक पहुंच गया है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा का दावा है कि उन्होंने इस मुद्दे को सीएम के सामने रखा है। डीसी से भी बातचीत की गई है। जिला लाइब्रेरी के लिए शहर में ही उपयुक्त जगह उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ फतेहाबाद शहर में बन रहे 200 बेड के नए अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने को लेकर सीएम ने फिजिबिलिटी चेक करने के निर्देश दिए हैं। एक बार तो नए बस स्टैंड पर ही शिफ्ट होगी लाइब्रेरी शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि एक बार तो लाइब्रेरी का भवन शिफ्ट करना पड़ेगा क्योंकि बारिश में वहां पानी भर जाता है। जिस प्रकार से पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट ने कंडम घोषित कर दिया था, तो रिस्क नहीं ले सकते। बारिश के कारण बिल्डिंग गिरने से कोई जान-माल की हानि हो सकती है।पपीहा पार्क की जगह टूरिज्म विभाग की है। वहां भी कोई प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे। जैसे ही कोई विकल्प बनेगा, लाइब्रेरी को शहर के अंदर ही बनाएंगे। जिलाध्यक्ष बोले, सैद्धांतिक तौर पर मेडिकल कॉलेज के लिए सीएम सहमत जोड़ा ने कहा कि फतेहाबाद शहर में 200 बेड के निर्माणाधीन नए अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिलाने के लिए वह प्रयासरत हैं। शहर की 110 संस्थाओं के मांग-पत्र आ चुके हैं। सीएम से मिलकर इस बारे में अवगत करवाया है। सीएम सैद्धांतिक तौर पर उनकी मांग पर सहमत थे। उन्होंने अधिकारियों को फिजिबिलिटी तलाशने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी अब आगे का काम करेंगे। उनकी पूरी कोशिश है कि मेडिकल कॉलेज फतेहाबाद के नए अस्पताल को ही बनवाएं।
CM नायब तक पहुंचा फतेहाबाद में लाइब्रेरी शिफ्टिंग मामला:शहर में ही जगह तलाशेंगे; BJP जिलाध्यक्ष बोले, नए अस्पताल को बनवाएंगे मेडिकल कॉलेज
8