करनाल के इंद्री क्षेत्र में बुधवार को नहर में छलांग लगाने वाली दो चचेरी बहनों के मामले में एक युवती का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने शुक्रवार दोपहर को समौरा गांव के पास झाल से 23 वर्षीय रीना का शव निकाला। शव पानी में फंसा हुआ था। पहचान के बाद शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शवगृह में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं 26 वर्षीय निशा का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
दोनों बहनें कुरुक्षेत्र जिले के गांव बजीदपुर की रहने वाली थीं और इंद्री में एक फैक्ट्री में काम करती थीं। घटना बुधवार 16 जुलाई की दोपहर की है, जब 26 साल की निशा और 23 साल की रीना ने इंद्री रेस्ट हाउस के पास पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगा दी थी। दोनों बहनें चचेरी थीं और अविवाहित थीं।
शराब फैक्ट्री में करती थी काम
बता दें कि दोनों बहने डेढ़-दो साल से इंद्री क्षेत्र के भादसो गांव की एक फैक्ट्री में काम कर रही थीं और रोजाना बस से आती-जाती थीं। नहर में कूदने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन शाम तक कोई शव नहीं मिल सका था। समौरा की झाल में नजर आया शव, गोताखोरों ने बाहर निकाला
गुरुवार को गोताखोर प्रगट सिंह को समौरा गांव की झाल में एक शव दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान रीना के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी विपिन ने पुष्टि करते हुए बताया कि रीना का शव मिल गया है और निशा की तलाश अब भी जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। भाई का भावुक बयान- कहा था ठीक नहीं हूं, फिर भी कुछ समझ नहीं पाया
रीना के भाई प्रवीण कुमार ने बताया कि रीना का पालन-पोषण उसी ने किया है। उसने दो दिन पहले रीना को कॉल किया था, तब रीना ने कहा था कि 19 तारीख को मुझे हरिद्वार ले जाना। जब उसने रीना से पूछा कि वह ठीक है या नहीं, तो उसने जवाब दिया था कि मैं ठीक नहीं हूं। भाई का कहना है कि वह यह संकेत नहीं समझ पाया और अब यह हादसा हो गया। चाचा बोले- कोई पारिवारिक तनाव नहीं था
रीना और निशा के चाचा संदीप कुमार ने बताया कि दोनों बहनें नियमित रूप से फैक्ट्री जाती थीं, उनको लेने के लिए बस आती थी और वहीं से काम पर जाती थीं। परिवार में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था। यह भी नहीं पता चल पा रहा कि किस वजह से दोनों ने इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस जुटी जांच में, आत्महत्या के कारणों पर बना हुआ है सस्पेंस
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। एक शव मिल चुका है जबकि दूसरी युवती की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मोबाइल फोन और फैमिली स्टेटमेंट के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।
करनाल नहर में दो बहनों द्वारा छलांग लगाने का मामला:23 साल की रीना का शव समौरा की झाल से बरामद, निशा की तलाश जारी
2