Rajasthan ISI Spy Arrested: राजस्थान के डीग से गिरफ्तार हुए आरोपी पाकिस्तानी जासूस कासिम से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है. अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि कासिम को जासूसी के बदले पाकिस्तान से अलग-अलग किस्तों में करीब 2 लाख रुपये मिले. ये दो लाख रुपये ‘पाकिस्तानी करंसी’ में उसे मिल चुके हैं.
पूछताछ में कासिम ने बताया है कि उसने फोन से सारा डेटा डिलीट कर दिया है. कासिम ने यह भी बताया कि जब पहलगाम हमला हुआ और भारत में जासूस पकड़े जाने लगे तब उसने अपने फोन से सारा डेटा डिलीट कर दिया. हालंकि, पुलिस फोन की फॉरेंसिक जांच करवा रही है और उसके दावों को वेरीफाई कर रही है.
फोन से डेटा निकालने की कोशिश कर रही जांच एजेंसी
पुलिस ने कासिम के फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. फॉरेंसिक की रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हो पाएगा कि कासिम ने अब तक पाकिस्तान के साथ क्या और कितनी इन्फॉरमेशन शेयर की है. इसके अलावा, कासिम की सीडीआर यानी कॉल रिकॉर्ड भी निकाले जा रहे हैं, जिससे ये पता चल सके कि भारत आने के बाद वो भारत में कहां-कहां गया और किस-किस से संपर्क में रहा.
रिश्तेदार से मिलने के बहाने जाता था पाकिस्तान
कासिम के दस्तावेजों की जांच में सामने आया है कि पहलगाम हमले के करीब 1 हफ्ते पहले ही वो पाकिस्तान से वापस भारत आया है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में कासिम के रिश्तेदार रहते हैं. इसी का फायदा उठाकर वो पाकिस्तान गया और वहां ISI के संपर्क में आया.
मौलवी होने की वजह से कोई नहीं करता शक
ISI ने कासिम को बताया कि तुम्हारा भाई अनीस हमारे लिए काम करता है. तुम भी हमारे लिए काम करो. क्योंकि तुम मौलवी हो और लोग तुम्हारी बातों पर विश्वास करेंगे. सूत्रों की मानें तो क़ासिम को बाकायदा जासूसी की ट्रेनिंग दी गई. कैसे आर्मी के संपर्क में आना है और कैसे सावधानी बरतनी है कि वो पकड़ा ना जाए. पुलिस के सूत्रों ने ये भी बताया कि कासिम का भाई असीन अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. वो भी कई बार पाकिस्तान जा चुका है.
कासिम के गांव पहुंची दिल्ली पुलिस
फिलहाल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम कासिम के गांव पहुंची है. डीग पहुंची स्पेशल टीम कासिम के घरवालों और उसके रिश्तेदारों और करीबियों से पूछताछ करेगी.