हरियाणा के कैथल में स्कूल में एक टीचर पर गांव के बच्चों ने हमला कर दिया, जिसके बाद न्याय की गांव को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में ताला लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इसमें हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल हो गए है। घटना राजौंद में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शेरधा की देर शाम की है। सुबह स्कूल खुलते ही ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रशासन की ओर से पुलिस और अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तक धरना जारी रखने की बात कही है। स्कूल में टीचर सुरक्षित नहीं- एसोसिएशन
हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के जिला प्रधान राजीव मलिक ने कहा कि स्कूल में टीचर सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले कुछ समय से शिक्षकों पर हमले और हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे शिक्षक वर्ग में भय का माहौल है। राजौंद थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पीड़ित टीचर सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।
कैथल में स्कूल में टीचर पर हमला:ग्रामीणों ने लगाया ताला, दो आरोपी गिरफ्तार; अनिश्चितकालीन धरना जारी
2