टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हाल ही में लिवर कैंसर की सर्जरी हुई है. फिलहाल एक्ट्रेस घर पर रिकवरी फेज में हैं. इन सबके बीच रूमर्स हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही टीवी पर कमबैक करने की प्लानिंग कर रही हैं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस रवि दुबे और सरगुन मेहता के एक नए शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर सकती हैं.
विवियन संग नए शो में नजर आ सकती हैं दीपिका कक्कड़? सास बहू और बेटियां की एक पोस्ट के मुताबिक, दीपिका कक्कड़ टीवी पर वापसी करने वाली हैं और वे सरगुन मेहता और रवि दुबे के प्रोडक्शन बैनर जैसे ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट के साथ काम करेंगी. इसके अलावा, ऐसी खबरें हैं कि दीपिका अपने अपकमिंग शो में विवियन डीसेना के साथ नजर आएंगीं. हालांकि अभी तक ना तो दीपिका और ना ही विवियन ने इस बारे में खुद भी ऑफिशियली कंफर्म किया है.
दीपिका कक्कड़ ससुराल सिमर से हुई थीं फेमसवहीं दीपिका कक्कड़ ससुराल सिमर का और कहां हम कहां तुम जैसे टेलीविज़न शोज़ से खूब फेमस हुई थीं. उन्होंने बिग बॉस 12 भी जीता था. वहीं हाल ही में उन्हें सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखा गया था. हालांकि हेल्थ इश्यू की वजह से उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था. बाद मे दीपिका को लिर कैंसर का पता चला था. जिसके बाद उनकी हाल ही में सर्जरी हुई है.
View this post on Instagram
A post shared by Dipika (@ms.dipika)
दीपिका ने कमबैक को लेकर दिया था हिंटबता दें कि दीपिका ने काफी लंबे समय से कोई डेली सोप नहीं किया है. लेकिन इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट लाइव सेशन के दौरान, एक फैन ने दब एक्ट्रेस से पूछा, “क्या आप टीवी पर कमबैक की प्लानिंग कर रही हैं?” इस पर दीपिका ने जवाब दिया था, “मुझे अच्छा लगेगा! क्योंकि मैंने अपने डॉक्टरों से भी पूछा है कि मैं कब काम कर सकती हूं. क्योंकि मेरा रियल प्लान यही था कि जब रुहान की फीडिंग छूट जाएगी, तब उसके बाद मैं प्लान करूंगी. फिर से फिट हो जाओ और काम पर वापस आ जाओय लेकिन ये सब हो गया, इस तारीख से होगा किसी ने नहीं सोचा था. लेकिन हां, जब डॉक्टर मुझे हरी झंडी देंगे तो मुझे ऐसा करना अच्छा लगेगा.”
विवियन डिसेना वर्क फ्रंटवहीं विवियन डीसेना की बात करे तो एक्टप मधुबाला – एक इश्क एक जुनून, शक्ति – अस्तित्व के एहसास की, प्यार की ये एक कहानी और सिर्फ तुम जैसे शो से खूब पॉपुलैरिटी बटोर चुके हैं. हाल ही में उन्हें बिग बॉस 18 में देखा गया था.
ये भी पढ़ें:-जब ‘तारक मेहता.. शो’ की ‘माधवी भाभी’ को लोग समझ बैठे थे ‘चेन स्मोकर’, खूब हुई थीं ट्रोल, जानें- किस्सा