रोहतक की वैश्य शिक्षण संस्था में त्रि वर्षीय चुनाव 20 जुलाई को होने जा रहे है। 105 में से 87 कॉलेजियम सदस्यों का चुनाव करवाया जाएगा, जबकि 18 सदस्य निर्विरोध चुने गए है। करीब 12 हजार मतदाता अपने वोट का प्रयोग करते हुए मतदान करेंगे। इसके लिए वैश्य संस्था में व्यापक व्यवस्था की गई है। वैश्य शिक्षण संस्था के चुनाव अधिकारी राजेंद्र बंसल ने बताया कि 9 व 10 जुलाई को नामांकन वापसी का दिन था, लेकिन 11 जुलाई को उनके पास एक आपत्ति दर्ज हुई, जिसमें नीतू गर्ग नामक सदस्य ने 105 नंबर कॉलेजियम सदस्य के लिए भरे नामांकन में प्रपोज करना नहीं बताया। लेकिन आपत्ति 11 जुलाई को मिली थी, इसलिए उसे जिला फर्म एंड सोसाइटी रजिस्ट्रार को भेज दिया। राजेंद्र बंसल ने बताया कि 11 जुलाई को जब आजीवन सदस्य नीतू गर्ग अपनी शिकायत लेकर आई, उस समय उनके साथ कुछ अन्य लोग भी आ गए, जिन्होंने चुनाव कार्यालय के एक कमरे पर कब्जा कर लिया था। वे लगातार आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। जब वह मौके पर पहुंचे तो उन लोगों ने उन्हें भी आपत्तिजनक शब्द बोले। राजेंद्र बंसल ने बताया कि कुछ लोग चुनाव को सही ढंग से संपन्न नहीं करवाने देना चाहते, इसी कारण गलत आरोप लगा रहे है। अगर उनके पास कोई सबूत है तो वह दिखाए। अगर उनकी गलती हुई तो वह उसमें सुधार करेंगे। बिना सबूत गलत आरोप लगाना सही नहीं है। दो स्कूलों में बनाए 87 कॉलेजियम के बूथ
राजेंद्र बंसल ने बताया कि कॉलेजियम चुनाव के लिए दो स्कूलों में 87 बूथ बनाए गए है। इनमें वैश्य पब्लिक स्कूल व वैश्य हाई स्कूल की बिल्डिंग को लिया गया है। एक से 50 नंबर बूथ वाले मतदाताओं की एंट्री वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ से होगी, जबकि 51 से 105 कॉलेजियम के मतदाताओं की एंट्री वीटीआई की तरफ से होगी। बुजुर्गों के लिए लगाई ई रिक्शा
राजेंद्र बंसल ने बताया कि वाहन पार्किंग से लेकर बूथ तक बुजुर्गों को लेकर जाने के लिए ई रिक्शा लगाई गई है। साथ ही व्हीलचेयर का प्रबंध भी किया गया है। चुनाव की गंभीरता को देखते हुए एसपी से पुलिस सुरक्षा की मांग की गई है। चुनाव पूरी पारदर्शिता से करवाने का प्रयास किया जा रहा है। 500 के करीब लगाया स्टाफ
राजेंद्र बंसल ने बताया कि वैश्य शिक्षण संस्था के कॉलेजियम चुनाव के लिए करीब 500 लोगों का स्टाफ लगाया गया है। हर बूथ पर 5 कर्मचारी नियुक्त किए है, जिनमें एक महिला कर्मचारी भी शामिल है। इसके अलावा संयुक्त चुनाव अधिकारी, नोडल अधिकारी, संयुक्त नोडल अधिकारी भी लगाए गए है। प्रधान पद के लिए 10 अगस्त को होगी वोटिंग
राजेंद्र बंसल ने बताया कि वैश्य संस्था में प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, सहसचिव, सचिव पद के लिए 28 व 29 जुलाई को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 30 व 31 जुलाई को नामांकन वापसी का दिन रहेगा। 4 अगस्त को सिंबल दिए जाएंगे और 10 अगस्त को वोटिंग के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
रोहतक की वैश्य संस्था में 87 कॉलेजियम के चुनाव:20 जुलाई को 12 हजार के करीब मतदाता डालेंगे वोट, 18 चुने गए निर्विरोध
2