रोहतक जिले के महम चौबीसी के भैणी सुरजन गांव में पिछले 15 दिनों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। गांव की गलियों और घरों में पानी घुस गया था। गांव के युवाओं ने प्रशासन के साथ मिलकर तालाबों और गलियों से पानी निकाला। भाजपा नेता दीपक हुड्डा ने किया दौरा महम एसडीएम मुकुंद तंवर, इरिगेशन विभाग एसडीओ और अन्य अधिकारियों ने कार्य में सराहनीय योगदान दिया। भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और भाजपा नेता दीपक निवास हुड्डा ने भी गांव का दौरा किया। वे एसडीएम महम के संपर्क में रहकर ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं। कई सालों से फसलें हो रही जलमग्न शुक्रवार को भैणी सुरजन में किसानों से मुलाकात के दौरान एक बड़ी समस्या सामने आई। ग्रामीणों ने बताया कि बढ़-छप्पर एमएसएल माइनर गांव से सटी होने के कारण कई सालों से फसलें जलमग्न हो रही हैं। इस मुद्दे को कई बार अधिकारियों और राजनेताओं के सामने उठाया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिले। सीएम के समक्ष रखेंगे ग्रामीणों की मांग दीपक हुड्डा ने ग्रामीणों से कहा कि वे इस समस्या को लिखित रूप में दें। अगले महीने महम में होने वाली रैली में वे इस मांग को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने रखेंगे। उन्होंने माइनर को आगे बढ़वाने के लिए सीएम से मिलने का आश्वासन दिया।
रोहतक के भैणी सुरजन में जलभराव, किसानों की फसलें बर्बाद:माइनर को आगे बढ़ाने की मांग, गलियों और घरों में घुसा पानी
1