आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के सर सैयद इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर आरोप है कि उन्होंने शिक्षिका का ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण कराया है. शिक्षिका की सास ने जिले के अहरौला थाने की पुलिस से शिकायती पत्र देकर आरोपी प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.
वहीं पुलिस की जांच में पाया गया कि ससुराल में पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला है, धर्म परिवर्तन का मामला सामने नहीं आया है. शिक्षिका की सास की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की.
बता दें कि जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के कुम्हवट गांव निवासिनी राधिका मौर्य ने पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि मेरे बेटे पराग मौर्य की शादी 6 वर्ष पूर्व अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी सुग्रीव मौर्य की पुत्री सीमा मौर्य से हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी.
पुत्रवधू सीमा अहरौला थाना क्षेत्र के सर सैयद इंटर कालेज गौसपुर माहुल में कंप्यूटर शिक्षिका है, उसका पति पराग मौर्य बिजली विभाग में अवर अभियंता के पद पर सहारनपुर में कार्यरत है.
पूजा पाठ की बजाय पढ़ती है नमाज- महिला की सासराधिका मौर्य ने शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया कि उसकी बहू सीमा को विद्यालय के उप प्रबंधक ग़ालिब खान द्वारा तमाम तरह का प्रलोभन देकर उसका ब्रेनवॉश कर दिया गया है.
वह पूजा पाठ करने के बजाय रोजा रखना और नमाज पढ़ना शुरू कर दिया. वह कालेज में ही प्रबंधक द्वारा दिये गये आवास में रह रही है. उसका बेटा जब सीमा को सहारनपुर ले गया, तब गालिब खान उसे वीडियो कॉल कर पति के साथ रहने और किसी तरह का संबंध रखने से रोकता था. साथ ही ट्रेन का टिकट भेज कर उसे वापस बुला लिया जाता है.
राधिका मौर्य ने आगे कहा कि बहू सीमा भी पूरी तरह से ग़ालिब खान के इशारे पर चलती है और पति या परिवार का कोई भी उसे समझाने का प्रयास या ससुराल चलने को कहता है तो ग़ालिब द्वारा उसे धमकी दी जाती है. बहु भी उसी के कहने पर चल रही और कालेज परिसर में ही रही हैं. सीमा के ससुराल के लोग कॉलेज उप प्रबंधक पर कार्यवाही की मांग किया है.
प्रबंधक ने आरोपों से किया इनकारवहीं इस बारे में सर सैयद इंटर कालेज के प्रबंधक ग़ालिब खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि सीमा एक एनजीओ के माध्यम से उनके कॉलेज में कंप्यूटर शिक्षिका के पद पर कार्यरत है.
उनके कॉलेज में बने शिक्षक आवास में सीमा के अलावा अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं भी रहती है. सीमा का ससुराल वालो से विवाद चल रहा जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं है.
पुलिस जांच में सामने आई ये बातएसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना अहरौला पर एक राधिका मौर्य के नाम से शिकायत दर्ज कराई गई, की उनको पुत्रवधू एक सर सैयद इंटर कॉलेज में शिक्षिका पर कार्यरत है.
विद्यालय के उप प्रबंधक द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, इस शिकायत पर जांच निर्देश के निर्देश दिये गये. जांच के दौरान जब सीमा मौर्य को बुलाया गया तो यह तत्व प्रकाश में आया कि आवेदिका की पुत्रवधू और उनके लड़के पराग मौर्य से लगभग 6 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, शादी के पश्चात पराग मौर्य की बिजली विभाग में नौकरी लग गई.
अधिकारी के मुताबिक, बिजली विभाग में नौकरी लगने के बाद वह नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी स्कूल में नौकरी करें, इसी को लेकर आपस में विवाद होता था. महिला चाहती थी नौकरी करे और आपस में विवाद बढ़ गया.
इस तरह से ससुराल के लोगों ने मनगढ़ंत कहानी बनाई, इस जांच में कोई भी धर्मांतरण का मामला सामने नहीं आया है. आगे विधिक कार्रवाई की जा रही, जो भी जांच में तथ्य प्रकाश में आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
आजमगढ़ में कॉलेज प्रबंधक ने शिक्षिका का कराया धर्मांतरण? पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
2