पलवल में व्यक्ति के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को दिल्ली साइबर सेल का एसीपी बताकर व्यक्ति को फोन किया। आरोपी ने कहा कि उनके अश्लील वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए जा रहे हैं। वीडियो को डिलीट करवाने के लिए आरोपी ने पैसे मांगे। इसके बाद एक और व्यक्ति ने खुद को यूट्यूब अधिकारी बताकर सचिन को कॉल किया। डर के मारे सचिन ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 7 बार में कुल 56 हजार 601 रुपए ट्रांसफर कर दिए। पुलिस कर रही जांच आरोपी लगातार और पैसों की मांग कर रहे थे। जब सचिन ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया, तब उन्हें ठगी का पता चला। पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। जिला साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों द्वारा किस-किस बैंक में पीडित से पैसे डलवाए हैं और कौन-कौन से मोबाइल नंबरों का प्रयोग किया है, उनकी जांच की जा रही है। जल्द ही साइबर क्राइम पुलिस की टीम आरोपियों तक पहुंच जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी।
पलवल में फर्जी एसीपी बनकर ठगी:अश्लील वीडियो डिलीट करने के नाम पर ली रकम, लगातार पैसों की मांगने पर हुआ शक
3