सिरसा जिले की डबवाली पुलिस की एवीटी स्टाफ टीम ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पंजाब के मुक्तसर जिले से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। सूचना पर गोल बाजार में नाकाबंदी प्रभारी एवीटी स्टाफ पीएसआई अरविंद कुमार के नेतृत्व में गोलबाजार में नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट की दो मोटरसाइकिलें पकड़ी गई। उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ के अनुसार एवीटी टीम संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। पकड़े गए आरोपियों में समीर कुमार, कर्ण सिंह, मनप्रीत सिंह उर्फ नानू और मदन कुमार शामिल हैं। आरोपी अबुल खुराना, थाना लंबी, जिला मुक्तसर पंजाब के रहने वाले हैं। इन जगहों से चुराई थी बाइक बरामद की मोटरसाइकिलों में एक सीटी 100 है, जिसकी चोरी 19 जून को डबवाली से हुई थी। वहीं दूसरी हीरो डीलक्स 12 जुलाई को चोरी की गई थी। तीसरी स्प्लेंडर प्लस मंडी किलियांवाली से चुराई गई थी। यह एवीटी स्टाफ की पिछले एक महीने में चौथी सफल कार्रवाई है। इससे पहले 11 जून को छह बाइक, 22 जून को एक बाइक और 3 जुलाई को पांच बाइक बरामद की गई थी।
डबवाली में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश:पुलिस ने मुक्तसर के चार आरोपियों को पकड़ा, चोरी की 3 बाइक बरामद
2