सिरसा पुलिस ने इंटरस्टेट वाहन चोर गिरोह का एक ओर आरोपी पकड़ा है। इससे पहले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह सिरसा या हरियाणा के आसपास जगह से बाइक चोरी कर राजस्थान में बेचते थे। सिरसा पुलिस ने चोरी किए बाइक राजस्थान से बरामद भी किए हैं। थाना शहर प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को एएसआई जसवंत सिंह पुलिस टीम सहित वाहन चेकिंग ड्यूटी पर खाजा खेड़ा रोड सिरसा पर मौजूद थे। इस दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। दोनों युवकों हनुमान निवासी रावतसर (राजस्थान) तथा दिनेश कुमार निवासी रावतसर ने स्वीकार किया। उन्होंने उक्त मोटरसाइकिल सिरसा के रानियां रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पास से चुराई थी। दोनों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल पुलिस ने कब्जे में ली। पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये दोनों चोरी की मोटरसाइकिलें अशोक कुमार, सरदारपुरा बास, थाना भिरानी (राजस्थान) को बेचते थे। वीरवार को अशोक कुमार को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर सिरसा-भादरा रोड के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की। आरोपियों कोर्ट में पेश कर जेल भेजा दिया। पहले पकड़े गए आरोपी दिनेश और अनुमान, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर रहने वाले हैं। आरोपियों पर पहले से चोरी के मुकदमे दर्ज है। इनके साथ और भी लोग जुड़े हैं और गिरोह बनाकर काम करते हैं। इंटर स्टेट गैंग के हैं सदस्य इस बारे में डीएसपी आदर्श दीप सिंह ने प्रेसवार्ता बुलाई थी, जिसमें बताया था कि सिरसा पुलिस द्वारा इंटर स्टेट गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए आरोपी सिरसा और उसके आसपास सहित राजस्थान में वाहन चोरी करते हैं। रविवार को सिरसा में इसी गैंग ने एक बाइक चोरी की थी। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उन पर पहले से चोरियों के केस दर्ज है। रानियां से की थी बाइक चोरी आरोपी दिनेश के खिलाफ एक और अनुमान पर चार चोरी के केस दर्ज है। आरोपियों ने कुछ और चोरियां कबूल की हैं। सिरसा के रानियां से आरोपियों ने बाइक चोरी की थी, जिसे बरामद कर लिया गया है।
सिरसा से वाहन चोरी कर राजस्थान में बेचते थे:इंटरस्टेट गिरोह का एक ओर आरोपी पकड़ा, पूछताछ में कबूला, कई केस दर्ज
2