अमृतसर नगर निगम के लैंड विभाग ने शुक्रवार को अवैध कब्जों के खिलाफ एक अहम कार्रवाई की। इस दौरान गोलबाग रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध रूप से लगाए गए 6 खोखों को हटाया गया। साथ ही गिलवाली गेट के पास थाना सी-डिवीजन के सामने निगम की जमीन पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों को जेसीबी मशीनों की मदद से तोड़कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इसके अतिरिक्त भगतांवाला और गोलबाग की मुख्य सड़कों पर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ और सड़क पर फैलाए गए सामान को भी जब्त किया गया। निगम अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाकर आम जनता की आवाजाही को सुगम बनाने का प्रयास किया। इस अभियान में नगर निगम के एस्टेट अफसर धर्मिंदरजीत सिंह, इंस्पेक्टर अमन कुमार, अरुण सहज पाल और स्थानीय पुलिस टीम शामिल रही। कार्रवाई के दौरान मौके पर जेसीबी मशीनें और टिपर लगाए गए थे, ताकि अवैध निर्माणों को तुरंत हटाया जा सके। लगातार चलेगा अतिक्रमण विरोधी अभियान जॉइंट कमिश्नर जय इंदर सिंह ने बताया कि शहर की प्रमुख सड़कों को साफ, व्यवस्थित और पैदल चलने योग्य बनाने के लिए नगर निगम द्वारा “अतिक्रमण हटाओ अभियान” चलाया जा रहा है। लैंड विभाग को जेसीबी और टिपर स्थायी रूप से उपलब्ध कराए गए हैं ताकि नियमित कार्रवाई संभव हो सके। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने गोलबाग रेलवे स्टेशन के सामने और गिलवाली गेट पर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा जमा लिया था, जिसे आज हटाया गया। इस दौरान वहां से कब्जाधारियों का सामान भी जब्त कर लिया गया है। दुकानदारों और वाहन चालकों को चेतावनी जय इंदर सिंह ने कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों के आगे सड़क या फुटपाथ पर सामान न रखें और नागरिक केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़े करें। निगम द्वारा अधिकृत रेहड़ी मार्केट और निर्धारित स्थानों को छोड़कर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अवैध कब्जा सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान भविष्य में भी लगातार चलता रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अवैध कब्जों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई:गोलबाग रेलवे स्टेशन के बाहर से 6 अवैध खोखे हटाए गए; झुग्गी-झोपड़ियों पर भी कार्रवाई
2
previous post