मुंबई के बांद्रा ईस्ट में कनक्या पैरिस नाम की बिल्डिंग की बीसवीं मंजिल पर रहने वाले शहजाद शेख के घर पर ईडी की टीम ने सुबह 5 बजे छापेमारी की। माहिम में भी एक इमारत पर ईडी ने छापा मारा। यह कार्रवाई छांगुर गिरोह से जुड़े मामले में की गई है। छांगुर के भतीजे सोहराब को आजमगढ़ में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। जांच टीम को छांगुर की करीबी नसरीन की एक लाल डायरी मिली है, जिसमें कई नेताओं के नाम और रकम का जिक्र है। छांगुर गिरोह पर 5000 से ज्यादा लड़कियों का धर्मांतरण कराने का आरोप है। गिरोह बच्चों के खतना और महिलाओं की ब्रेन वॉशिंग का भी दावा करता है। पीड़ितों को सनातन धर्म में वापसी के बाद सऊदी से धमकी दी जाती थी। धर्मांतरण का कोड वर्ड ‘धरती पलट’ था। पीड़ितों ने सामूहिक बलात्कार, सिगरेट से जलाने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने जैसे हथकंडे अपनाने की बात बताई है। एक पीड़िता ने कहा, “मेरा धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगे मैं। उसके लिए विरोध किया। वहाँ पे मेरी अश्लील वीडियो बनाई गई। उसके आधार पर मुझे ब्लैकमेल किया गया। मेरे साथ मारपीट करते रहे। मेरा तीन महीने राजू राठौर बन के जो व्यक्ति इसका एजेंट था झांगुर का वह वसीम नाम का व्यक्ति तीन महीने शोषण करता रहा।” छांगुर और नसरीन के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट से सच सामने आने की उम्मीद है। हापुड़ के हैदर नगर गांव से एक हफ्ते में तीन हिंदू लड़कियां गायब हुई हैं, जिनमें से दो बरामद कर ली गई हैं और शराफत नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस तीसरी लड़की की तलाश कर रही है।
Religious Conversion Racket: चांगुर बाबा का ISI से कनेक्शन | ABP NEWS SHORTS
2