लुधियाना के जगराओं में एक नाबालिग स्कूली छात्रा को शादी का झांसा देकर भगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सिटी के बस स्टैंड चौकी इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, लड़की अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूटी पर स्कूल जाने के लिए गांव से जगराओं आई थी। बड़ी बहन ने उसे बस स्टैंड चौक पर उतारा और खुद एक्टिवा पार्किंग में खड़ी कर लुधियाना नौकरी के लिए चली गई। कुछ देर बाद स्कूल से टीचर का फोन आया कि लड़की स्कूल नहीं पहुंची। शादी का झांसा देकर ले गया युवक परिवार ने लड़की की काफी तलाश की। रिश्तेदारों और उसकी सहेलियों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पता चला कि एक युवक उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लुधियाना में नाबालिग छात्रा को भगाने वाला गिरफ्तार:शादी का दिया झांसा, स्कूल नहीं पहुंचने पर टीचर ने किया था फोन
2