हरियाणा के पलवल जिले में कौशल रोजगार निगम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन युवकों से 6 लाख 75 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को खेड़ी चौपटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जयबीर राग खेड़ा ने वर्ष 2024 में यह वारदात की थी। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। अलग-अलग समय में वसूली रकम पुलिस के अनुसार आरोपी ने गांव कापड़ो के सुनील, खेड़ी लोहचब के राजेश और मोहित को एचकेआरएन में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसने अलग-अलग समय पर तीनों से रकम वसूली। काफी समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं मिली, तो पीड़ितों ने नारनौंद थाने में शिकायत दर्ज करवाई। तीन दिन का पुलिस रिमांड पुलिस चौकी खेड़ी चौपटा प्रभारी एसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने लोगों से अपील की है कि नौकरी के नाम पर पैसे न दे। अगर कोई इस तरह की ठगी का शिकार हुआ है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
पलवल में तीन युवकों से 6.75 लाख हड़पे:HKRN में नौकरी दिलाने का झांसा, अलग-अलग समय में वसूली रकम
2