कुल्लू में सेब सीजन शुरू होने से पहले बागवानों को राहत मिली है। फलोत्पादक मंडल और ट्रक यूनियन कुल्लू की बैठक में सेब परिवहन किराए में बढ़ोतरी न करने का निर्णय लिया गया है। पिछले साल प्रति पेटी 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। कुल्लू फलोत्पादक मंडल के प्रधान प्रेम शर्मा ने किराया न बढ़ाने के लिए दो कारण बताए। पहला, फोरलेन बनने से गंतव्यों तक की दूरी कम हुई है। दूसरा, डीजल की कीमतें स्थिर हैं। ट्रक यूनियन ने इन तर्कों को मानते हुए पुरानी दरों पर ही फल ढुलाई करने की सहमति दी। फलोत्पादक मंडल के प्रधान ने इस निर्णय के लिए ट्रक यूनियन का आभार जताया। इस फैसले से बागवानों की परिवहन लागत नहीं बढ़ेगी। इससे उनकी आय बढ़ने की संभावना है। यह निर्णय क्षेत्र की सेब अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मददगार साबित होगा।
कुल्लू में सेब परिवहन किराया नहीं बढ़ेगा:फलोत्पादक मंडल और ट्रक यूनियन की बैठक में फैसला, बोले-फोरलेन बनने से दूरी कम हुई
2